- पहला पन्ना
- लाइफस्टाइल
- Pics 'मोतियों का शहर'

कहा जाता है कि हैदराबाद में प्लेग जैसी भयानक बीमारी पर विजय पाने की खुशी में नवाब ने चारमीनार का निर्माण कराया था. इस शानदार इमारत को देखकर सैलानी अभिभूत हो जाते हैं. हुसैन सागर झील : हैदराबाद शहर को खूबसूरती प्रदान करने वाली यह झील अप्रतिम सुन्दरता के लिए मशहूर है. इस झील के बीचोबीच जिब्राल्टर नामक चट्टान पर गौतम बुद्ध की एक खड़ी प्रतिमा है. इस झील के आसपास साफ-सुथरी चिकनी सरपट दौड़ती-सी सड़क है. इसके चारों ओर जगमगाती लाइट खूबसूरती से लगाई गई हैं जो एक नेकलेस के समान झील की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं. शायद इसीलिए इस सड़क को ‘‘नेकलस रोड’ के नाम से जाना जाता है.
Don't Miss